बंगाल जैसी सक्रियता वाराणसी में नहीं दिख रहा चुनाव आयोग: मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग से सवाल किए। मायावती ने ट्वीट किया कि पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जीतने की कोशिश में वहाँ की हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है, उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है? इसी के साथ उन्होंने कहा कि हालांकि यहां यूपी में भी बीजेपी व आरएसएस के लोगों ने, बंगाल जैसी स्थिति पैदा करने की पूरी-पूरी कोशिश की थी, लेकिन यहां हमारे बने गठबंधन ने इनके षड़यत्र मनसूबे को अभी तक भी पूरा नहीं होने दिया है और आखिरी चरण के वोट पड़ने तक भी हम इस पूरा नहीं होने देने वाले है। वाराणसी में 19 मई को मतदान होना है। जिसके बाद 23 मई के दिन परिणाम सामने आएंगे और तय होगा कि आखिर सरकार किसकी बन रही है।
आशीष/17 मई 2019