कौन बनेगा करोड़पति के पच्चीस लाख के ड्रॉ के झांसे में डेढ़ लाख की ठगी

गरियाबंद, 29 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम अंतर्गत ग्राम रोहिना का एक कॉलेज छात्र सोनी टीवी के चर्चित सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के 25 लाख रूपए के लकी ड्रॉ के झांसे में आकर सवा लाख रुपए ठगी का का शिकार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो कॉलिंग के जरिए अज्ञात बदमाशों ने खेमराज साहू को अपना शिकार बनाया। पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस ठगी के पीड़ित बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने पेटीएम के माध्यम से राशि जमा कराई गई। छात्र लालच में आकर सवा लाख रुपए की रकम जमा करा दी। छात्र ने बताया कि उनकी मां की मृत्यु के बाद बीमा क्लेम की राशि दो लाख रुपए उसे मिले थे।
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन लालच और ठगी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दे रहे हैं। इसके बावजूद अनेक लोग लालच में आकर अपने रुपए गवा रहे हैं। इस मामले के पुलिस विवेचना अधिकारी विकास बघेल ने बताया कि बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। पुलिस ने धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
सं बघेल
वार्ता