दो करोड़ की लागत से बनेगी नई मोर्चरी

जयपुर । उदयपुर एमबी हॉस्पिटल में दो कराोड रूपए लागत से नई मोर्चरी बनेगी एमबीबीएस की बढती सीटों के बाद भावी डॉक्टरों को पोस्टमार्टम प्रक्रिया का अध्ययन कराने के लिए पुरानी मोर्चरी के भवन को गिरा कर विस्तारित भवन बनाने की योजना है।
बताया गया है कि हॉस्पिटल की बरसों पुरानी मोर्चरी का भवन दरकने लगा है यहां एक जगह से पट्टियां टूट गई है जिनकी मरम्मत की गई वर्षो काल में मोर्चरी के बाहर घुटने तक पानी भर जाता है ऐसे में मृत व्यक्ति के परिजनों एवं स्टाफ को काफी दिक्तों का सामना करना पडता है। मोर्चरी के हॉल में अभी 15 से 20 स्टूडेंट ही खडे रह कर पोस्टमार्टम प्रक्रिया देख व समझ सकते है एमसीआई की ओर से एमबीबीएस की 150 सीटों को मान्यता मिलने व 250 सीटों के लिए चल रही कवायद के चलते अब नई मोर्चरी की जरूरत महसूस होने लगी इस पर गत बजट में ही राज्य सरकार से 2 करोड रूपए मंजूर हो गए।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 19 मई , 2019