अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज को मान्यता

देवास,: आयुष्मान निरामय योजना पीएम मोदी की बेहद महत्वाकांक्षी योजना एवं एक एतिहासिक कदम है योजना से हितग्राही पांच लाख तक की कीमत का इलाज कैशलेस करा सकते हैं।

एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज बांगर देवास को आयुष्मान भारत निरामयम योजना की मान्यता प्राप्त हो गई है। यह चिकित्सालय जनरल सर्जरी मेडिसिन, स्त्रीरोग , नेत्र रोग , आर्थोपेडिक (हड्डी रोग), इ.एन.टी. , शिशु रोग, साइक्याट्रिक (मानसिक रोग), डायलिसिस, चर्म रोग एवं निश्चेतना विशेषज्ञता की सेवाएं प्रदान करने हेतू अधिकृत है। अमलतास हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा उच्च श्रेणी की उपचार सुविधा प्रदान की जावेगी।