लैंक्सेस भारतीय उत्पादन सुविधाओं को मजबूत करेगा

मुंबई स्‍पेश्‍यलिटी केमिकल्‍स कंपनी लैंक्‍सेस भारत में अपनी परिसंपत्ति आधार मजबूत कर रही है। कंपनी ने 2023 तक 1250 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। निवेश के फोकस क्षेत्रों में केमिकल इंटरमीडिएट्स, हाई-परफॉर्मेंस प्‍लास्टिक्‍स और जल उपचार उत्‍पादों के व्‍यावसाय शामिल होंगे। लैंक्‍सेस ने पहले ही पिछले कई वर्षों में उल्‍लेखनीय निवेश किया है, इसमें ग्रीनफील्‍ड निवेश और अधिग्रहण भी शामिल हैं। कंपनी फिलहाल झागड़िया और नागदा में अपनी साइटों पर पांच बिजनेस यूनिट्स के लिए प्रोडक्‍शन फैसिलिटीज का परिचालन कर रही है।

ह्यूबर्ट फिंक, लैंक्‍सेस एजी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्‍य ने कहा, “भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था फिलहाल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है और केमिकल उद्योग भी एक तेजी से बढ़ता सेक्‍टर है। हमने भारतीय रसायन बाजार के अपार सामर्थ्‍य का बेहतर ढंग से लाभ उठाने का लक्ष्‍य तय किया है और इसलिए हम एक प्रमुख निवेश पैकेज पेश कर रहे हैं।”