प्रबंधन की लापरवाही की सजा रहवासियों को

इंदौर (विशेष संवाददाता)। दो ओव्हरहेड वाटर टैंक होने के बावजूद ओमेक्स सिटी के रहवासी प्यासे हैं, कारण प्रबंधन की लापरवाही तथा अनदेखी है। मेंटेनेस के अभाव में इन वाटर टैंक की बोरिंग में पानी तो भरपूर है, लेकिन मोटर खराब होने से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। आवारा जानवर भी स्वछंद घूम रहे हैं, जबकि तीन साल का मेंटेनेस शुल्क प्रबंधन ने पहले ही ले लिया, बावजूद इसके लोगों को परेशानी झेलना पड़ रही है।
ओमेक्स सिटी के रहवासी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रहवासियों से मेंटेनेस के नाम पर तीन साल का शुल्क तो जमा करा लिया लेकिन कालोनी की देखरेख ठीक से नहीं होने से रहवासी परेशान हैं। पानी की सप्लाय दो ओव्हरहेड वाटर टैंक से की जाती है, मेंटेनेस के अभाव में इनमें से एकाध तो खराब ही रहता है जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। सिटी के चारों तरफ बाउंड्री वाल होने के बावजूद यहां आवारा पशु घुस जाते हैं। सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद ये जानवर अंदर कैसे आते हैं, यह सवालिया निशान बना हुआ है। परेशान रहवासी एकजुट होकर प्रबंधन के पास पहुंचे और नाराजगी जताते रीजनल  हेड , इंदौर  शशांक शेखर को   कहा कि हमसे तीन साल का मेंटेनेस शुल्क लिया है तो ये अव्यवस्थाएं क्यों हैं। नाराज रहवासियों ने ज्ञापन देकर शीघ्र समस्या का निराकरण करने की मांग की है। रीजनल  हेड शशांक ने समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया । अब देखते है कब तक समस्या का निराकरण  निकलता है