संरा ने किया रूस-यूक्रेन से विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र 27 नवंबर (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र (संरा) ने रूस और यूक्रेन के बीच वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को शांतिपूर्ण रूप से समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि एज़ोव सागर और काला सागर में तत्काल तनाव कम करना जरूरी है।
संरा के राजनीतिक मामले की अवर महासचिव रोजमेरी डिकार्लों ने क्रीमिया के तट पर दोनों पड़ोसी देश के बीच रविवार को हुए तनाव पर सोमवार को सुरक्षा परिषद में कहा, “हम उनसे अपील करते है कि वह युद्ध की दिशा में अग्रसर होने वाली गतिविधियां न करें।”
उन्होंने कहा, “हम रूस एवं यूक्रेन से इस तरह की घटनाओं काे रोकने का आग्रह करते है ताकि तनाव न बढ़े और अप्रत्याशित परिस्थितियां न उत्पन्न हों।”