आतंकवादी गतिविधियों के बीच पाकिस्तान के साथ औपचारिक बातचीत नहीं: सुषमा

नयी दिल्ली/ हैदराबाद, 28 नवंबर (वार्ता) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के प्रतिनिधि के रूप में दो केन्द्रीय मंत्रियों, हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी के बुधवार को पाकिस्तान रवाना होने के बीच कहा कि जबतक पड़ोसी देश भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बंद नहीं करेगा तबतक उसके साथ औपचारिक वार्ता नहीं हो सकती।
श्रीमती स्वराज ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा,“ करतारपुर कॉरिडोर मसले को दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरूआत से नहीं जोड़ा जा सकता। जबतक पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बंद नहीं करता तबतक उसके साथ औपचारिक बातचीत नहीं हो सकती। हम किसी वार्ता में शामिल नहीं होंगे।”