(उज्जैन) निगम ने की सम्पत्तिकर वसूली की बड़ी कार्यवाही

उज्जैन (ईएमएस)। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार निगम द्वारा सम्पत्त्किर वसूली कार्यवाही आरंभ की गई है। गुरूवार को उपायुक्त श्री सुनिल शाह के नेतृत्व में निगम अमले ने कार्यवाही करते हुए बकायादार श्री अब्दुल गनी अ. रहमान से बकाया राशि रूपये 8,95,963/- श्री संतोष मूरलीधर, साधाना लक्ष्मीनारायण से बकाया राशि रूपये 1,55,114/-, श्री योगेश मधु सूधन से बकाया राशि रूपये 18,538/-, श्री षखीर बाई व्यापारी मल से बकाया राशि रूपये 1,35,658/-, लेसी मनोहर पिता हरिदास बैरागी से बकाया राशि रूपये 1,31,111/- एवं धनश्याम/दिनेश पिता हेमराज राठौर से बकाया राशि रूपये 3,63,489/- से बकाया कर की राशि प्राप्त की गई। तथा मेसर्स पार्शवनार्थ डेवलपर्स लि.बी.पी ढाका द्वारा बकाया राशि रूपये 13,62,856/- एवं कल्पना विजय कुमार सुराना द्वारा बकाया राशि रूपये 1,19,656/- जमा नहीं कराये जाने पर इनके प्रतिष्ठानों को सील किया गया। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
सुराना का ताला खोला
देर शाम कल्पना विजय कुमार सुराना द्वारा बकाया राशि जमा कराने पर निगम द्वारा सील की गई दुकान का ताला खोला गया।
शेष बकायादार भी अपना बकाया कर जमा करावें
आयुक्त प्रतिभा पाल ने शेष रहे सम्पत्तिकर एवं जलकर के शेष रहे बकायादारों से अपील की है कि वे अपना बकाया कर जल्द ही जमा करा कर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही से बचे। 8 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के उपरांत यदि कोई बकायादार शेष रहता है तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी। शेष बकायादारों की सूचि समाचार के साथ संलग्न है।
ईएमएस/मोहने/ 06 दिसंबर 2018