स्पेन-न्यूजीलैंड ने खेला ड्रा, अर्जेंटीना क्वार्टरफाइनल में

भुवनेश्वर, 06 दिसम्बर (वार्ता) स्पेन की टीम दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद उसे बरकरार नहीं रख पायी और अंतिम क्वार्टर में दो गोल खाकर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार को विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट का पूल ए मुकाबला 2-2 से ड्रा खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

स्पेन और न्यूजीलैंड के यह मुकाबला ड्रा खेलने के साथ ही ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना ने इस पूल से शीर्ष टीम के रूप में सीधे क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। अर्जेंटीना को अभी अपने पूल में फ्रांस से मैच खेलना है।
अर्जेंटीना ने अपने पहले दोनों मैच जीते थी और वह छह अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड चार अंकों के साथ दूसरे और स्पेन दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हर पूल से शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलना होता है।
न्यूजीलैंड का पूल में दूसरे स्थान पर रहना लगभग तय है और क्वार्टरफाइनल में जाने के लिए उसे पहले क्रॉस ओवर मैच से गुजरना होगा जबकि स्पेन को अपनी स्थिति के लिए अर्जेंटीना-फ्रांस के मैच के परिणाम का इन्तजार करना होगा।