समीर अग्रवाल बने वालमार्ट इंडिया के चीफ बिज़नेस ऑफिसर

गुड़गांव,  वालमार्ट इंडिया ने आज कंपनी के नेतृत्व में बदलाव की घोषणा की है।समीर अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से वालमार्ट इंडिया का चीफ बिज़नेस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। यह समीर की विस्तारित भूमिका है, वर्तमान में वह चीफ स्ट्रेटेजी एवं ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं और अब वह रणनीति, मर्चेंडाइज़िंग, लागत विश्लेषण, ईकॉमर्स, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग व पुनःपूर्ति की अगुआई करेंगे। वह वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर को सीधे रिपोर्ट करते रहेंगे। अप्रैल 2018 में वालमार्ट इंडिया में आने से पहले समीर केएफसी, थाईलैंड के लिए चीफ फाइनेंस, डैवलपमेंट और सप्लाई चेन ऑफिसर का दायित्व संभाल रहे थे। केएफसी से पहले समीर यूके और चीन में सेन्सबरीज़ के लिए हैड ऑफ स्ट्रेटजी तथा सीईओ के ऐक्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। समीर यूके और ऑस्ट्रेलिया में मैकिंसे एंड कंपनी के लिए बतौर ऐसोसिएट पार्टनर भी काम कर चुके हैं।