(मुंबई) इंडियन ऑयल के बायबैक ऑफर में रिटेल निवेशकों को होगा लाभ

मुंबई (ईएमएस)। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को 4440 करोड़ रुपये के अपने सबसे बड़े बायबैक ऑफर का ऐलान किया था। इसके तहत रिटेल निवेशक शेयर बायबैक ऑफर में भाग लेकर अगले तीन महीने में 12 फीसदी तक का रिटर्न लाभ कमा सकते हैं। आईओसी टेंडर बेसिस पर 149 प्रति शेयर के रेट से 29.77 करोड़ शेयरों की खरीदारी करेगी जो इसके 3.06 फीसदी पेड अप इक्विटी कैपिटल के बराबर होगा। कंपनी ने 6.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इन दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 25 दिसंबर तय की गई है। शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक 2.8 फीसदी की मजबूती के साथ 141.30 रुपये पर बंद हुआ था। टोटल बायबैक का 15 फीसदी हिस्सा यानी 4.46 करोड़ शेयरों की खरीदारी उन छोटे शेयर होल्डर्स से होगी, जिनके पास कंपनी के दो लाख रुपये से कम कीमत के स्टॉक्स होंगे।
2018 की वार्षिक रिपोर्ट के हिसाब से कंपनी के शेयर होल्डिंग डेटा के मुताबिक कंपनी के इंडिविजुअल इनवेस्टर्स के पास लगभग 8.32 करोड़ शेयर हैं। इसका मतलब यह हुआ कि सभी अगर छोटे शेयर होल्डर्स अपने शेयर बायबैक ऑफर में बेचने की पेशकश करते हैं तो रिटेल इनवेस्टर्स के लिए एक्सेप्टेंस रेशियो लगभग 53.6 फीसदी होगा। लेकिन आमतौर पर रिटेल इनवेस्टर्स शेयर बायबैक में पार्टिसिपेट नहीं करते हैं इसलिए एनालिस्टों को लगता है कि इस कैटेगरी में एक्सेप्टेंस रेशियो ज्यादा होगा। एक्सेप्टेंस रेशियो बताता है कि किसी कैटेगरी के निवेशकों की तरफ से जितने शेयर ऑफर किए हैं उनमें से कितने शेयर खरीदारी के लिए स्वीकार किए गए हैं।
विपिन/ईएमएस/ 17 दिसंबर 2018