अपस्टॉक्स ने हाईस्पीड मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी शुरू की

उद्योगपति रतन टाटा, कलारी कैपिटल एवं जीवीके डेविक्स से आर्थिक सहायता प्राप्त नये जमाने की ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकरिंग कंपनी अपस्टॉक्स ने मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) शुरू की है, जिसकी सेवा अपस्टॉक्स ग्राहक चंद सेकेण्ड में हासिल कर सकते हैं। इससे शेयरधारकों को इक्विटी कारोबार के दौरान अपनी मार्जिन जरूरतों को पूरी करने के लिए कहीं भी, कभी भी तुरंत फंडिंग पाने में आसानी होगी।

इसके साथ ही, अपस्टॉक्स केवल तीन क्लिक में तीव्रतम उत्प्रेरण (एक्टीवेशन) के माध्यम से एमटीएफ सुविधा हासिल करने की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाती है। अपस्टॉक्स यूजर्स अब अपने मोबाइल अथवा वेब प्लेटफॉर्म के जरिये एक्टिवेट बटन पर क्लिक करके, सेवा के नियम एवं शर्तें स्वीकार करके तथा अंतिम चरण में प्राप्त ओटीपी डालकर एमटीएफ सुविधा एक्टिवेट कर सकते हैं।