खोपरा गोला महंगा, खाद्य तेल में उठाव कमजोर, दलहनों में नरमी, अनाज मजबूत

इंदौर, 20 दिसंबर (वार्ता)सियागंज किराना बाजार में खोपरा गोला-बूरा में मांग से तेजी रही। खाद्य तेलों में ग्राहकी कमी दर्ज की गई। दलहन में छिटपुट मांग के साथ भाव नरमी लिए रहे। उड़द दाल में 100 रुपये कम हुए। अनाज में कामकाज साधारण रहा।
किराना बाजार
शक्कर में मांग के चलते कामकाज 3160 से 3200 रुपये की रंगत पर चला। शक्कर की उपलब्धता 06 गाड़ी की बताई गई। खोपरा गोला में उठाव से आज फिर 5 रुपये किलो की तेजी दर्ज की गई । खोपरा बूरा भी मजबूती रहा
तेल -तिलहन
खाद्य तेल बाजार में लिवाली कमी से सोयाबीन रिफाइंड तेल सस्ता बिका। मूंगफली तेल- पाम तेल दिसावरी मजबूती से महंगे बिके। इस बीच तिलहन में खरीदी साधारण बताई गई।
दाल-दलहन
स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहन जिन्सों में भाव मजबूती लिये रहे। मांग सुस्ती से उड़द दाल 100 रुपये क्विंटल कम हुई। मंडी में 400 बोरी गेहूं तथा 50 बोरी मक्का की आवक हुई।
सं प्रसाद
जारी वार्ता