राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण अधिकांश राष्ट्रीयकृत बैकों के नही खुले ताले

रायपुर 21दिसम्बर (वार्ता)आल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबॉक) के आह्वान पर विभिनन्न मांगों को लेकर आज आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का छत्तीसगढ़ में काफी असर है।अधिकांश बैकों के ताले नही खुले है।
राजधानी में बैंक आफ बडौदा एवं आईडीबीआई को छोड़कर सभी राष्ट्रीय बैकों की शाखाओं में ताले लगे हुए है।बैंक आफ बडौदा एवं आईडीबीआई खुले जरूर है लेकिन वहां भी कामकाज प्रभावित है।राज्य के दूसरे सभी जगहों पर बैंको के बन्द रहने की खबर है।राजधानी में बैंक अधिकारी कर्मचारी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने एकत्रित हुए और सभा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बैंक कर्मचारी 11वें द्विपक्षीय समझौता करने की मांग कर रहे है।इसमें न्यूनतम वेतन, कोर बिजनेस, एनपीए वसूली, नई पेंशन स्कीम को समाप्त करना, पेंशन अद्यतन पुनरीक्षण एवं एवं पारिवारिक पेंशन में सुधार शामिल है। इसके साथ ही वह तीन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं ग्रामीण बैंकों के विलय का भी विरोध कर रहे है।
साहू
वार्ता