कर्ज लेने वाले व्यक्ति और फर्म की जानकारी होगी पोर्टल पर नई दिल्ली (ईएमएस)। रिजर्व बैंक ने डिजिटल पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री नामक संस्था तैयार की है। जो पोर्टल पर बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेने पर उनका पंजीयन इस संस्था में होगा इस काम के लिए रिजर्व बैंक ने छह कंपनियों को चुना है। टीसीएस, विप्रो, आईबीएम इंडिया, कैपजेमिनी डन एंड ब्रैडस्ट्रीट, इनफार्मेशन सर्विसेज और माइंडट्री लिमिटेड को चयनित किया गया है। रिजर्व बैंक अब इन कंपनियों से वित्तीय और तकनीकी प्रस्ताव आमंत्रित करेगा रिजर्व बैंक ने जो प्रस्ताव तैयार किया है। उसके अनुसार पूंजी बाजार से और वित्तीय संस्थानों से लेने वाले प्रत्येक ऋण की जानकारी को इस पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य किया जाएगा। सेबी, कंपनी मामलों के मंत्रालय, जीएसटी नेटवर्क, और बैंकरप्सी बोर्ड की भी सहायता भी ली जाएगी। एसजे/गोविन्द/24दिसम्ब

कर्ज लेने वाले व्यक्ति और फर्म की जानकारी होगी पोर्टल पर
नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ने डिजिटल पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री नामक संस्था तैयार की है। जो पोर्टल पर बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेने पर उनका पंजीयन इस संस्था में होगा इस काम के लिए रिजर्व बैंक ने छह कंपनियों को चुना है।
टीसीएस, विप्रो, आईबीएम इंडिया, कैपजेमिनी डन एंड ब्रैडस्ट्रीट, इनफार्मेशन सर्विसेज और माइंडट्री लिमिटेड को चयनित किया गया है। रिजर्व बैंक अब इन कंपनियों से वित्तीय और तकनीकी प्रस्ताव आमंत्रित करेगा
रिजर्व बैंक ने जो प्रस्ताव तैयार किया है। उसके अनुसार पूंजी बाजार से और वित्तीय संस्थानों से लेने वाले प्रत्येक ऋण की जानकारी को इस पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य किया जाएगा। सेबी, कंपनी मामलों के मंत्रालय, जीएसटी नेटवर्क, और बैंकरप्सी बोर्ड की भी सहायता भी ली जाएगी।
एसजे/गोविन्द/24दिसम्ब