शक्कर महंगी, खोपरा गोला-साबूदाना में भाव कमी

इंदौर 12 मई (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत खरीदी से शक्कर में हाजिर भाव तेजी लिए रहे। जबकि मांग घटने से खोपरा गोला के भाव कमी हुई। हल्दी में ग्राहकी बढऩे से सप्ताहांत भाव ऊंचे बोले गए। साबूदाने में ऊंचे भावों पर लिवाली नहीं बढऩे से मंदा दर्ज किया गया।
स्थानीय किराना बाजार में बीते सप्ताह ग्राहकी निकलने से किराना जिन्सों में मजबूती दर्ज की गई। कारोबार के प्रथम दिन सोमवार को शक्कर 3350 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल खुली। जो सप्ताहांत 3400 से 3430 रुपये बिकी। इस दौरान शक्कर एम 3450 रुपये बोली गई। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 07 गाड़ी की रही। साबूदाना में उत्पादक केन्द्रों की बढ़त से खासी तेजी दर्ज की गई। खोपरा गोला मांग कमी से सात से आठ रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। इसमें कामकाज खोपरा गोला 195 से 210 रुपये किलो के स्तर पर चला। पिसी हल्दी में शादी-ब्याह वालों के साथ उपभोक्ता बताई गई। आने वाले दिनों में लग्नसरा पूछपरख से हल्दी में मजबूती के आसार हैं। सप्ताहांत साबूदाना ग्राहकी कमजोर होने से नरम बोला गया। 
सं बघेल 
वार्ता