त्रिदिवसीय राजयोग शिविर का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर । हम सभी वर्तमान समय देख रहे हैं कि इतनी भागती – दौड़ती व्यस्त जीवनशैली में किसी भी उम्र के लोग अनावश्यक ही किसी भी समय डिप्रेशन, अनिंद्रा, भय का शिकार हो जाते हैं | इस त्रिदिवसीय शिविर में आप सीखेंगे उस सर्वशक्तिमान परमात्मा से कनेक्ट होने वाले ‘राजयोग मैडिटेशन’ को और साथ ही मुक्त होंगे व्यर्थ के तनाव, चिंता, भय और परेशानियों से और अनुभव करेंगे अपने जीवन में एक विशेष परिवर्तन | उक्त बातें आज ब्रह्माकुमारीज संस्थान से पधारे राजयोगी बी.के. प्रह्लाद भाई जी ने कहीं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में विशेष है, शक्तिशाली है, उसके अन्दर असीम शक्ति है| लेकिन हम यह भूल चुके हैं कि हम सर्वशक्तिमान परमात्मा की संतान हैं और भूलने के कारण ही हम दु:खी हो जाते हैं और अनावश्यक ही दुःख, चिंता परेशानियों में घिर जाते हैं क्यों कि दुनियां में हमारा सबके साथ बहुत अच्छा कनेक्शन है लेकिन एक कनेक्शन टूटा हुआ है वो भी इस संसार के डायरेक्टर के साथ, कनेक्शन हमारा पक्का नहीं है इसलिए आज से जीवन में खुश रहने के लिए, तनावमुक्त और सकारात्मक रहने के लिए एक चीज को जानकर पक्का कर लें कि मेरा इस स्रष्टि के सृजनहार से क्या कनेक्शन है उससे अपना कनेक्शन जोड़ लें इसी स्मृति के साथ जीवन में खुश रहने के लिए, शांत रहने के लिए हमें अपने चिंतन को श्रेष्ठ बनाना होगा उसके लिए थोडा समय हम मैडिटेशन के लिए निकालें |आप सभी शहरवासी इस शिविर में सादर आमंत्रित हैं |