उषा ने प्रेशर पम्प श्रृंखला में तीन नये मॉडल्स लॉन्च किये

उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने प्रेशर बूस्टिंग पम्प्स की प्रीमिया बूस्ट श्रृंखला में तीन मॉडल लॉन्च किये हैं। इस तरह कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाटर पम्प के अपने पोर्टफोलियो को सुदृढ़ किया है। आधुनिक घरों में जल की मांग अधिक होती है और जल के विभिन्न प्रकार के उपयोग के लिये चौबीसों घंटे वाटर प्रेशर हमेशा स्थायी होना चाहिये। प्रेशर बूस्टर पम्प्स विभिन्न प्रौद्योगिकी और कॉन्फिग्युरेशंस के जरिये जरूरी वाटर प्रेशर देकर इस आवश्यकता की पूर्ति करते हैं, और एक ही समय में यह पूरे घर के नलों में स्थायी वाटर प्रेशर की समस्या का समाधान करते हैं।

श्री रोहित माथुर, प्रेसिडेन्ट- इलेक्ट्रिक फैन्स एंड पम्प्स, उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा, ‘‘वाटर प्रेशर की समस्या सभी शहरों में आम है, खासतौर पर नीचे या ऊपर के तल, विलाध्बंगलों और फार्म हाउसेस में रहने वाले परिवारों के लिए और गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में उषा की मजबूत प्रेशर बूस्टर पम्प्स की नई श्रृंखला गर्मियों को तनाव रहित एवं कूल बनाने में मदद करेगी।’’