फेसबुक पर ‎फिर वापस आया व्यू ऐज पब्लिक फीचर

नई दिल्ली । सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक पिछले कुछ महीनों से ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में है। इसी को देखते हुए अब कंपनी अपने कई फीचर्स में बदलाव कर रही है। पिछले साल सितंबर के महीने में फेसबुक ने कुछ दिक्कतों के चलते ‘व्यू ऐज पब्लिक’ फीचर को हटा दिया था लेकिन अब खबर ये आ रही है कि इस फीचर की वापसी दोबारा होने जा रही है। बता दें कि यह एक प्राइवेट फीचर होता है जिसके जरिए यूजर्स यह देख सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल किसी दूसरे ग्राहक की प्रोफाइल से कैसी दिखाई देती है। ग्राहक इस फीचर की मदद से अपनी प्रोफाइल को ऐसे ग्राहक की नजर से देख सकते हैं जो प्लैटफॉर्म पर उनके फ्रेंड नहीं हैं। जानकारी के अनुसार इसके जरिए ग्राहक को यह तय करने में भी मदद मिलेगी कि उनकी प्रोफाइल में उनकी कौन सी जानकारी सार्वजनिक रखनी चाहिए और कौन सी पर्सनल। पिछले साल फेसबुक ने इस फीचर को इसलिए हटा दिया था क्योंकि एक हैकर ने इसकी मदद से तकरीबन पांच करोड़ अकाउंट्स के टोकन चुरा लिए थे। इसकी मदद से हैकर्स किसी भी अकाउंट में जा सकता था।
सतीश मोरे/16मई