नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा भेड़ाघाट में १८ मई को

जबलपुर, १६ मई। हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से हर पूर्णमासी को निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा शनिवार १८ मई को ५.३० बजे से संत-महात्माओं के नेतृत्व में एवं परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी की सूक्ष्म उपस्थिति में निकाली जायेगी।
नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा प्रारंभ होने के पहले माँ नर्मदा की महाआरती होगी। परिक्रमा हरे कृष्णा आश्रम बैनगंगा पुल से प्रारंभ होकर पंचवटी, धुआंधार, पशुपतिनाथ मंदिर, विराट हॉस्पिटल, कल्याण तपोवन, तिलमांडेश्वर मंदिर, लम्हेटाघाट द्वारा नाव से पार करके शनि कुंड कुभेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम लम्हेटी, इमलिया, ग्राम डुडवारा, न्यू भेड़ाघाट से सिद्धनमाता जी के आश्रम के सामने से नाव से नर्मदा जी को पार कर सरस्वती घाट होकर हरे कृष्णा आश्रम पहुंचेगी।
बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितारण प्रसाद स्वरूप किया जायेगा। नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा ३ घंटे में पूर्ण हो जाती है।
नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ. सुधीर अग्रवाल, योगाचार्य अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर पटैल, पंडित मनमोहन दुबे, मनोज गुलवानी, श्याम मनोहर पटेल, सुरेश विश्वकर्मा, पप्पू चौबे, सत्यप्रकाश नामदेव, रामसेवक पटेल आदि ने भक्तों से उपस्थिति की अपील की है।
खान // नम्रता // १६ मई २०१९ // ९.२६