42प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 45,64,681 मतदाता

रांची,झारखंड में राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 17मई को शाम चार बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इस चुनाव में 45,64,681 मतदाता 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इन तीनों सीटों के लिए जिन प्रमुख प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय होगा, उनमें दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष शिबू सोरेन और राजमहल से विजय हांसदा, गोड्डा से झारखंड विकास मोर्चा के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, गोड्डा से भाजपा के निशिकांत दूबे, राजमहल से हेमलाल मुर्मू और दुमका से सुनील सोरेन का नाम शामिल है। इन तीन सीटों के लिए 19 मई को होनेवाले चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले कुल मतदाताओं में से 55.5 प्रतिशत मतदाताओं की उम्र 40 साल से कम है।
राजमहल, दुमका और गोड्डा के लिए 45,64,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इनमें 23,64,541 पुरुष, 22,00,119 महिला और 21 थर्ड जेंडर हैं. इन कुल मतदाताओं में 25,33,455 की उम्र 18 से 40 साल के बीच है. इनमें 13,31,271 पुरुष, 12,02,165 और 19 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।जबकि चुनाव में 18 से 25 उम्र समूह के अंतर्गत आनेवाले 7,43,416 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जो इस चरण के कुल मतदाताओं का 16.29 प्रतिशत है. इनमें 4,06,841 पुरुष, 3,36,561 महिला औऱ 14 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. दूसरी तरफ, 2014 में राजमहल, दुमका और गोड्डा के लोकसभा चुनाव में इस उम्र समूह के मतदाताओं का प्रतिशत 19.63 था. वहीं 26 से 40 उम्र समूह के 17,90,039 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 39.21 प्रतिशत है. इस उम्र समूह में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,24,430, महिला मतदाताओं की संख्या 8,65,604 और थर्ड जेंडर के 5 मतदाता हैं. 2014 के चुनाव में इस उम्र समूह के मतदाताओं का प्रतिशत 38.58 रहा था.
सिन्हा/2.10/16मई19