झारखंड में बेटियाँ कहीं भी नहीं है सुरक्षितः राजद

रांची।झारखंड प्रदेश राजद के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने प्रेस बयान जारी कर जमशेदपुर में चार पुलिस कर्मी द्वारा एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है कंही भी हमारी बेटियां सुरक्षित नही है,राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी स्लोगन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव सिर्फ औऱ सिर्फ स्लोगन ही रह गया।पुलिस वाले ने जिस तरह से घिनौना कार्य किया है पुलिस की वर्दी को कलंकित किया है,पुलिस पर से लोगो का विश्वास घट रहा है राज्य सरकार करवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति करती है।झारखंड में अपराध के ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा व सरकारी महकमा अपनी वाहवाही लेने में मस्त है।
डॉ कुमार ने कहा कि जमशेदपुर की घटना राज्य को कलंकित किया है।इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस वाले पर करवाई नहीं हुई न ही पीड़ित बच्ची को विक्टिम कम्पनसेसन दिया गया और ना ही पुलिस कर्मी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा किया गया जो अतंयन्त गंभीर व,संवेदनशील मामला है फिर भी पुलिस कर्मी को बचाने का प्रयास हो रहा है व पीड़िता के साथ अन्याय हो रहा है जो चिंतनीय है।
उन्होंने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य-अध्यक्ष नहीं होने के कारण ऐसे पीड़िता को न न्याय मिल पा रहा है न ही अत्याचारियों कठोर करवाई हो रही है,राज्य सरकार संवेदनहीन हो गई है । यदि पुलिस कर्मी पर पॉक्सो एक्ट के तहत करवाई नहीं हुई तथा पीड़िता को विक्टिम कम्पनसेसं नहीं मिला तो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार,नई दिल्ली में इस मामले को राष्ट्रीय जनता दल ले जाएगा तथा पीड़िता को न्याय दिलाने एवं दुष्ककर्मियो पर कठोर करवाई करवाने का प्रयास करेगा ।
सिन्हा/2.10/16मई19