सरिस्का में पर्यटकों की संख्या में आई भारी गिरावट

जयपुर । अलवर में गैंग रेप की घटना के बाद से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है लोग यही सोच रहे हैं कि जब ऐसी घटनाओं के शिकार स्थानीय लोग हो रहे हैं तब बाहरी लोग यहां किस तरह से सुरक्षित महसूस करेंगे अब अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई है।
अलवर सरिस्का बाघ परियोजना पहले से ही चरमरायी है यहां पिछले एक साल से थोड़ा ज्यादा समय की अवधि में तीन बाघ और बाघिन की मौत हो चुकी है. इसके अतिरिक्ति गत माह में तीन शावकों के गायब हो जाने से भी सरिस्का बाघ परियोजना पर बुरा प्रभाव पड़ा है इन घटनाओं से भी इसकी छवि धूमिल हुई है ऐसी घटनाओं से साफ पता चलता है कि जानवरों के साथ-साथ यह पर्यटकों के लिए भी सुरक्षित जगह नहीं है सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्रफल में काफी बड़ा है, फिर भी यहां रणथंभौर की तुलना में काफी कम संख्या में पर्यटक आते हैं. लेकिन अब ये संख्या भी अब थानागाजी में हुई गैंग रेप की घटना के बाद से घटने लगी है। सरिस्का बाघ परियोजना में साधारणत: दो पारी में करीब 15 सफारी जंगल भ्रमण के लिए जाती रही है. छुट्टी के दिन यानि शनिवार और रविवार को सफारी की संख्या 25 हो जाया करती है. लेकिन अलवर गैंग रेप की घटना के बाद से इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 17 मई , 2019