लोगों से निःशुल्क ई.गोल्डन कार्ड बनवाने का आग्रह

अम्बिकापुर,। सरगुजा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस.सिसोदिया ने बताया है कि आयुष्मान योजना के तहत लोगों को एक वर्ष में 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया है कि आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य का गोल्डन कार्ड बनाना अनिवार्य है। अस्पताल में भर्ती होने पर तत्काल गोल्डल कार्ड जनरेट करने में दवाब के बीच काफी समय बर्बाद होता है। इस समस्या से बचने के लिए पंजीकृत सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड जनरेट किया जा रहा है जिले में निजी व शासकीय अस्पतालों को मिलाकर 50 चिकित्सकीय संस्थान है अब इनमें लगभग इन सभी संस्थानों में हितग्राहियां का ई.गोल्डन कार्ड जनरेट किया जा रहा है। जिले में कुल 2 लाख 10 हजार 731 कार्ड धारक परिवार हैं जबकि जनसंख्या करीब 9 लाख 67 हजार है विभाग ने 9 लाख 67 हजार गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड आदि कोई भी सरकार द्वारा वैधानिक दस्तावेज साथ लाने को कहा गया है। जिसके आधार पर गोल्डन कार्ड जारी किया जा सके। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड जनरेट करना पड़ता है। गोल्डन कार्ड ढारी लोगों को सभी पंजीकृत अस्पतालों में सुविधा मिलेगी हितग्राही स्वंय जाकर आसानी से कार्ड बनवा सकते हैं। सरगुजा जिला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत जिले के चिकित्सालयों को निःशुल्क गोल्डन कार्ड ई. कार्ड एवं चिकित्सा सुविधा हेतु पंजीकृत किया गया है। चयनित संस्थाओं में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय शामिल किया गया है।