विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन

बिलासपुर । विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में संकेत एवं दूरसंचार विभाग, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज सिन्हा, प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, के.पी.आर्य, मुख्य कम्युनिकेशन इंजीनियर, एस.के. सोलंकी, मुख्य संकेत इंजीनियर, जी.नगेंद्र प्रसाद, मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर तथा मेहमान प्रवक्ता के रूप में उदय बिल्लोरे, मुख्य टेलिकाम इंजीनियर, रिलायंस जियो तथा सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे। सेमिनार में (१) ४जी टेक्नोलॉजी (२) वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित कंट्रोल कम्युनिकेशन तथा ९३) टेलीफोन एक्सचेंज के विषय पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे । इस अवसर पर रिलायंस जियो से आए मेहमान प्रवक्ता उदय बिल्लोरे, मुख्य टेलिकाम इंजीनियर रिलायंस जियो ने छत्तीसगढ़ सर्विâल तथा रेलवे स्टेशन व कालोनी में ४जी वोल्ट टेक्नोलॉजी के नेटवर्वâ एवं विकास पर प्रकाश डाले। इसके पश्चात के.पी.आर्य, मुख्य कम्युनिकेशन इंजीनियर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित कंट्रोल कम्युनिकेशन तथा चन्दन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, संकेत एवं दूरसंचार विभाग बिलासपुर रेल मंडल ने बिलासपुर मंडल में स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के विषय पर सेमिनार में जानकारी दिये। इस अवसर पर दूरसंचार से संबंधित विषयो जैसे काल वेटिंग, काल कांफेरेन्स, स्पीड डायल, हॉट लाइन, काल पिक आदि पर भी वक्ताओ के प्रकाश डाला।
मनोज