कार्तिक मेले में व्यवसायी स्वच्छता बनाए रखें अन्यथा कार्यवाही – आयुक्त प्रतिभा पाल

पॉलीथीन और गंदगी पर 2200 का जुर्माना
उज्जैन (ईएमएस)। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देषानुसार कार्तिक मेले में पॉलीथीन और गंदगी के खिलाफ अभिमान चलाया जा रहा है, निगम अमले द्वारा सघन चेकिंग करते हुए कार्यवाही की जा रही है। गतदिवस कार्तिक मेले के विभिन्न व्यवसाईयों की दुकानों पर अमानक स्तर की पॉलीथीन पाए जाने और दुकानों में गंदगी पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। विभिन्न व्यवसाईयों से कुल राषि रूपये 2200 जुर्माना वसूला जाकर 10 किलो पॉलीथीन जप्त की गई। इस कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी विवेक जैन, पुरूशोत्तम दुबे, इदरीस खान, मुकेष भाटी, कैलाष सांगते आदि की मुख्य भूमिका रही। आयुक्त के निर्देष पर यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। आयुक्त प्रतिभा पाल ने मेले के व्यवसाईयों से कहा है कि वे प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग ना करें और जनहित में अपनी दुकानों में तथा दुकानों के आस पास गंदगी ना करते हुए पूर्णत: साफ सफाई सुनिष्चित करें। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
ईएमएस/ चन्द्रबली सिंह / 24 नवम्बर 2018