चीट इंडिया“ के ट्रेलर को मिला भरपूर सहयोग!

जबसे एक विवादित टाइटल के रूप में “चीट इंडिया“ का पोस्टर और टीज़र रिलीज हुआ था, तबसे ही इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई थी।

“नीरजा“, “तुमहरी सुलू“ और “रेड“ जैसी फिल्में बनाने के बाद निर्माता पहली बार भारतीय शिक्षा प्रणाली में संलिप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिन्हें बोल्ड, टॉपिकल और सम्बंधित विषयों को चुनने के लिए जाना जाता है।फिल्म के ट्रेलर को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने स्कूल व कॉलेज स्टूडेंट्स को इसका प्रीव्यू दिखाया, जो न केवल फिल्म के मुख्य दर्शक हैं बल्कि देश की फ्रैक्चर्ड शिक्षा प्रणाली के लाभार्थी और पीड़ित भी हैं।स्टूडेंट्स बॉडीज के प्रमुख और विभिन्न ऐज ग्रुप के पुराने-नए छात्रों ने ट्रेलर के साथ जुड़ते हुए इसे अपनी भरपूर सहमति दी है।