जागरूकता विकास का मुख्य आधार है:योगी

लखनऊ ,14 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जागरूकता विकास का मुख्य आधार है ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नयी दिशा देने तथा ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार शुक्रवार को यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के वार्षिक अधिवेशन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि ये अपनी सेवाओं के माध्यम से शासन की योजनाओं को हर जरूरतमन्द तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है, बल्कि कार्य करने की इच्छाशक्ति उसे बड़ा बनाती है।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को किस प्रकार लाभान्वित किया जाए। विकास कार्याें और जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में इस संवर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को पहली बार 12 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां दो तिहाई आबादी गांवों में निवास करती है। इसलिए आवश्यक है कि गांवों का विकास तेजी से किया जाए, जिससे देश व प्रदेश को समृद्ध बनाया जा सके। प्रदेश सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर कार्य कर रही है। आजादी के 70 साल बाद भी जिन 34 वनटांगिया गांवों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया था उन्हें वर्तमान राज्य सरकार द्वारा राजस्व ग्राम का दर्जा देने का काम किया गया है।