(भोपाल) पटवारी परीक्षा में फेल, पीईबी की परीक्षा में टॉप 10 में

भोपाल (ईएमएस)। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में समूह 4 के असिस्टेंट ग्रेड 3 के परीक्षा परिणाम को लेकर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। 12 दिसंबर को जारी किए गए परीक्षा परिणाम में टॉप टेन की सूची में जिन छात्रों के नाम घोषित हुए हैं, वह 2017 की आयोजित परीक्षा में 50 फ़ीसदी अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए थे। सूत्रों के अनुसार पीईबी परीक्षा की टॉपर सूची में एक ऐसी महिला भी शामिल है, जिसे पटवारी परीक्षा में मात्र 32% अंक मिले थे।
उल्लेखनीय है 28 से 31 जुलाई के बीच 2700 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 1 लाख 40,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है। बेरोजगार सेना प्रमुख अक्षय हुंका ने एसआईटी से इस परीक्षा परिणामों की जांच की मांग नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है।
एसजे/राजेश/12.50/17 ‎दिसंबर 2018