(नई दिल्ली) सांसद की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली (ईएमएस)। सुरक्षा के ख्याल से अति-संवेदनशील संसद भवन के आसपास मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक सांसद की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी टकराने के साथ ही संसद भवन परिसर में करीब 10:30 बजे सुरक्षाकर्मी हथियार लेकर मुख्य दरवाजे पर दौड़े और अपनी पोजीशन लेकर खड़े हो गए। हालांकि कुछ मिनट के अंदर हालात सामान्य हो गए जब पता चला कि एक सांसद की गाड़ी है जो गलती से डिवाइडर से टकरा गई। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से चल रहा है। परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। हाल ही में संसद पर आतंकी हमले की 17वीं बरसी हुई है। 13 दिसंबर 2001 को पांच आतंकवादियों ने संसद भवन परिसर में घुसपैठ की और स्वचालित हथियारों के साथ गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
आशीष/18 दिसंबर 2018