बलरामपुर में मतदाताओं पर्ची न बांटने के आरोप में 14 बीएलओ निलंबित

बलरामपुर,12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में आज हो रहे छठवें चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं को वोटर पर्ची न बांटने के आरोप में जिला निर्वाचन अधिकारी करूणेश कुमार ने चौदह बूथ लेबल अफसरों (बीएलओ)के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर निलम्बित कर दिया है।

निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार , जिले की तुलसीपुर , गैसडी और सदर विधानसभाओं के विभिन्न मतदान केन्द्रो पर तैनात किये गये बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची न बांटने की मिली शिकायत पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इनमें बलरामपुर सदर के छह , गैसडी के चार और तुलसीपुर के चार बीएलओ शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में कई मतदान केन्द्रो पर ईवीएम खराब होने के कारण कुछ समय तक मतदान बाधित रहा। 

सं त्यागी

वार्ता