श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति

जबलपुर, १४ मई । राम जानकी हनुमान मंदिर, शालाघाट, कालाडूमर, पुरैना पनागर में विगत १० मई से प्रारंभ हुये श्रीराम महायज्ञ प्रवचन का भव्य समापन मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संतों का सम्मान भी किया गया। वृंदावन से आईं रामलीला में श्रीराम दरबार का पूजन श्रीमद् जगद्गुरू काशीपीठाधीश्वर स्वामी रामनरेशाचार्य महाराज, नागा श्यामदास महाराज, पनागर विधायक सुशील तिवारी ‘इंदु‘ ने सपत्नीक एवं कांग्रेस नेता समाजसेवी गजेन्द्र सोनकर ‘गज्जू‘ ने किया। प्रवचन सत्र के समापन अवसर पर स्वामी रामनरेशाचार्य महाराज ने कहा कि श्रीराम हमारे आराध्य हैं। उनकी चरित्र गाथा श्रीराम चरित मानस हमें जीवन के सूत्रों का ज्ञान कराती है। इस अवसर पर योगाचार्य पीठाधीश्वर महंत लक्ष्मनदास, यज्ञाचार्य वल्लभ पाठक, विवेक अवस्थी, श्यामसुंदर तिवारी, मैयादीन तिवारी, डॉ. आदर्श शर्मा, सरपंच राजेश पटेल, वीरेन्द्र लोधी आदि का विशेष योगदान रहा।
खान // नम्रता // १४ मई २०१९ // ८.५८