पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान शुरू


अजमेर 15 मई (वार्ता) वैशाख महीने की पावन मोहिनी एकादशी के मौके पर राजस्थान में अजमेर के तीर्थ राज पुष्कर में आज पंचतीर्थ स्नान शुरू हुआ। 
पंचतीर्थ स्नान 18 मई बुद्ध पूर्णिमा तक चलेगा। पवित्र एकादशी को देखते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में ही पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डूबकी लगाई और परिवार में सुख स्मृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर के मुख्य गऊ एवं ब्रहम घाट पर स्नान करके सरोवर की परिक्रमा लगाई और जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करके दानपुण्य किया। 
यह विशेष धार्मिक स्नान बुद्ध पूर्णिमा (पीपल पूर्णिमा) तक चलेगा। मान्यता है कि एकादशी पर चलने वाले पंचतीर्थ स्नान का पुण्य कार्तिक स्नान के बराबर मिलता है ।