प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार पर होगी कार्रवाई

पेड न्यूज के दायरे में आयेगी गतिविधियां
देवघर,। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। प्रायः ये देखा जाता है कि कई व्हाट्सएप ग्रुप में किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में प्रचार-प्रसार हेतु संदेश प्रेषित किये जाते हैं, जो कि पेड न्यूज के दायरे में आता है। ऐसे में ग्रुप के एडमिन इस बात का ध्यान रखे कि पेड न्यूज के दायरे में आनेवाले संदेशों का प्रचार-प्रसार या संप्रेषण न करें। ऐसा करने पर एडमिनों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
लोकसभा चुनाव में समाधान एप्प का उपयोग-
चुनाव आयोग द्वारा लांच किये गये समाधान एप्प से राजनीतिक दलों के द्वारा की गयी शिकायत की मॉनिटरिंग की जायेगी। उम्मीद्वार अथवा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों चीफ एलेक्षन कमीष्नर से लेकर जिला प्रशासन कमीष्नर से लेकर जिला प्रशासन के यहां शिकायत कर सकते है। राजनीतिक दलों और मतदाताओं की सभी समस्याएं अब ऑनलाइन ही निबटाड़ किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पुलिस विभाग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी उसका समाधान करेंगे। समस्या समाधान की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। यहीं नहीं चुनाव आयोग भी पांच दिनों के अंदर जवाब देना होगा। लोकसभाग आम चुनाव, 2019 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव करने के लिए इस बार कई नये प्रयोग किये है। आम चुनाव एवं प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए सी-विजिल एप्प एप्लिकेषन शुरू किया गया है। सी-विजिल एप्प के जरिये देश का कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी या शिकायत दर्ज कर सकता है। यह सूचना सीधा चुनाव आयोग के पास जायेगी। विभिन्न प्रकार के एप्प के जरिये जहां आम नागरिक आम चुनाव में होने वाले धांधलियों पर अंकुष लगाने में आयोग को सहयोग कर पायेंगे, वहीं नागरिकों को शिकायत के लिए टीम पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यालय में दौड़ नहीं लगाना पडेगा।
सिन्हा/8.10/16मई19