निकलोडिन के फ्रेंचाइजी सोनिक चैनल ने रिलांयस एनिमेशन और रोहित शेट्टी पिक्चर्स के साथ मिलकर मशहूर ‘गोलमाल’ मूवीज का वही जादू चलायेंगे और रोज़ दोपहर 1.30 बजे, सोनिक पर एनिमेटेड कार्टून शो से बच्चों का मनोरंजन करेंगे | गोलमाल जूनियर टून्स ने इंदौर की स्टेप अप एंड डांस अकेडमी के बच्चों के लिए यादगार दिन बनाया | इस ब्रांड के जाने–माने फिल्मकार रोहित शेट्टी ने कहा कि, ‘’गोलमाल’ फ्रेंचाइची मेरे दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म पहले ही पारिवारिक दर्शकों के बीच मशहूर हो चुकी है और अब गोपाल, माधव, लक्ष्मण और लकी का प्रैंक गैंग ‘गोलमाल जूनियर’ एनिमेटेड सीरीज के साथ सोनिक पर बच्चों का मनोरंजन करने वाला है। ‘
