फरीदाबाद । हरियाणा में अब मकान का नक्शा बनवाना सस्ता हो जाएगा। लोगों को यह राहत देने के लिए हरियाणा सरकार ने वास्तुकार के साथ-साथ नक्शानवीस को भी नक्शा बनाकर पास करवाने का अधिकार देने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार हरियाणा भवन नियम-2017 में संशोधन करने जा रही है। संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर एक महीने बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। हरियाणा भवन नियम-2017 के तहत हरियाणा सरकार ने वास्तुकार को ही मकान का नक्शा बनाकर संबंधित सरकारी महकमों से पास करवाने के लिए अधिकृत किया हुआ है। किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्थान से डिग्री हासिल करने के साथ-साथ वास्तुकार को भारतीय वास्तुकार परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उसके बाद ही उनके द्वारा बनाए गए नक्शे को संबंधित महकमे में स्वीकृत किया जाता है। इसके अलावा बहुमंजिला इमारतों की मजबूती के लिए स्ट्रक्चर इंजीनियर का डिजाइन होना अनिवार्य होता है। मसलन, मकान का निर्माण होने के बाद वास्तुकार अपने स्तर पर कंपलीशन सर्टिफिकेट भी मकान मालिक को जारी कर सकता है, जिसके आधार पर मकान मालिक गृह प्रवेश कर सकता है। लेकिन अगर संबंधित महकमे की जांच में पास हुए नक्शे के अतिरिक्त मकान में अतिरिक्त निर्माण के रूप में नियमों की अवमानना मिलती है तो उस सूरत में संबंधित वास्तुकार का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
Related Articles
बिजली कटौती को लेकर हो रहे नए-नए खुलासे
सरकार के पास आई एक ही रिकार्डिंग भोपाल । प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनीं है तब से अघोषित तौर पर बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। बिजली कटौती को लेकर नए-नए खुलासे भी हो रहे […]
हिमाचल बस हादसे पर पुतिन ने प्रकट किया दुख
मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए सड़क हादसे में 44 लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि कुल्लू में गुरुवार को एक गहरी खाई में बस के गिर जाने से 44 लोगों की मौत […]
साढ़े नौ करोड़ से महू में लगेंगे रेडियो फ्रिक्वेंसी वाले स्मार्ट मीटर
भोपाल (ईएमएस)। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गुरुवार से इंदौर जिले के महू में भी रेडियो फ्रिक्वेंसी वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाना प्रारंभ कर दिया है। इंदौर, रतलाम, उज्जैन के बाद अब महू मालवांचल का चौथा ऐसा शहर हो गया है, जहां इस तरह के मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे हर माह की […]