मुंबई, टाटा मोटर्स सोल (एसयूवी ओनर्स यूनाइटेड लीग) ने घोषणा की है कि इसके आगामी सोल ”आइकॉनिक लद्दाख ड्राइव, माउंटेन ट्रेल, स्पिति-लद्दाख” का आयोजन 13 से 25 जुलाई 2019 तक किया जायेगा। इसे एक बेहद प्रतिष्ठित ड्राइव माना जाता है। इस ड्राइव में सोल सदस्य खरदुंड ला-जोकि 17,500 से अधिक फीट पर स्थित एक सबसे ऊंचा मोटरेबल माउंटेन पास है, में एक रोमांचक ड्राइव के साथ पैनगांग टीएसओ एवं पैनामिक की बेमिसाल खूबसूरत का आनंद उठाने के लिये तैयार है। ड्राइव के दौरान, सदस्यों को काजा एवं नुब्रा वैली में प्राचीन मोनैस्टेरीज की यात्रा करने का भी मौका मिलेगा।
इस प्रतिष्ठित इवेंट के बारे में बताते हुये, विवेक श्रीवास्वतव, हेड मार्केटिंग,पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, ”अपनी शुरूआत से ही सोल इवेंट्स इसके सदस्यों के लिये एक अनूठा रोमांच है।