भोपाल । प्रदेश के प्रमुख शहरों में जल्द ही रसोई में पाइप से गैस की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार से टेंडर को हरी झंडी मिलने के बाद 18 शहरों में इसका काम शुरू होगा। पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) पहुंचाने के लिए 7 कंपनियों को चुना गया है। इसमें चार सरकारी और तीन निजी क्षेत्र की कंपनी को काम मिला है। प्रदेश में पहली बार गैस लाइन बिछाने के लिए अडानी समूह आगे आया है, जो तीन शहरों में काम करेगा। पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड ने 26 फरवरी 2019 को कंपनियों का चयन करने के बाद सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के लिए आवंटन कर दिया था। राज्य सरकार ने सीजीडी नेटवर्क बिछाने के पहले कंपनियों से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बुलवाई है। नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह शहरों में पीएनजी बिछाने की प्रक्रिया और अड़चनों को दूर करने संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कंपनियों को प्रजेंटेशन दिखाने को कहा गया है। तारीख अभी तय नहीं हुई है।
17 जुलाई 2019