उज्जैन । मंगलवार को राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहन ज्ञान टेकरी, विक्रम नगर, सेठी नगर, शंकरपुर, गढ़कालिका, पटेल नगर, बोरा बाखल, नानाखेड़ा, वेद नगर, महाकाल वाणीज्य केन्द्र, हाटकेश्वरधाम, बुधवारीया, जयसिंहपुरा, सार्थक नगर, एकता नगर, काजीपुरा, अंकपातमार्ग, पाण्ड्याखेड़ी, वीडी मार्केट इत्यादि आस पास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन विक्रय किया गया, जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।
…/राजेश/28 अप्रैल 2020