गोवा में होनेवाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (IFFI) के शुरू होने में अब महज़ 9 दिनों का समय बचा है. ऐसे में इस महोत्सव से संबंधित तमाम लोग इस महोत्सव के 50वें संस्करण को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
IFFI के इस स्वर्ण जयंती महोत्सव को पहले से अधिक यादगार और शानदार बनाने के लिए इसमें कुछ नये सेक्शन को शामिल किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कई नये सेक्शन का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. अब साइलेंट फ़िल्मों के एक और सेक्शन को भी इसमें शामिल कर लिया गया है. ग़ौर करनेवाली बात है कि साइलेंट फ़िल्मों के प्रदर्शन के दौरान बीएफ़आई यूके के पियानिस्ट जॉनी बेस्ट द्वारा लाइव म्यूज़िक परफॉर्म किया जाएगा. इन फ़िल्मों का प्रदर्शन 22, 23 और 24 नबंबर को किया जाएगा. साइलेंट फ़िल्मों के सेक्शन में जिन फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा