:: महाराजा अग्रसेन का भव्य दरबार भी सजेगा – देश के नामी कवि-शायर आयेंगे ::
इन्दौर । अग्रसेन यूथ क्लब के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार 14 सितंबर को रात 8 बजे से अग्रसेन चौराहा पर अ.भा. विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन का भव्य दरबार भी सजाया जाएगा।
इसमें कवि एवं गीतकार डॉ. सुनील जोगी, हास्य कवि मुन्ना बैटरी, तेजप्रकाश शर्मा बैचेन (ग्वालियर), गौरी मिश्रा (नैनीताल), अना देहलवी (दिल्ली), डॉ. भुवन मोहिनी (हास्य कवि) जैसे देश के जाने-माने हस्ताक्षर भाग लेंगे। संचालन करेंगे राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन। यूथ क्लब के अध्यक्ष विवेक गोयल, सचिव हर्ष अग्रवाल, संयोजक प्रयोग गर्ग, अतुल गर्ग एवं दिलीप गोयल ने बताया कि अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, पवन सिंघानिया मोयरा, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, राम ऐरन के आतिथ्य में इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन का भव्य दरबार भी श्रृंगारित किया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा, भाजपा के नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। संयोगवश 14 सितंबर को हिंदी दिवस भी है।
उमेश/पीएम/5 सितम्बर 2019