इन्दौर । खेल प्रेमी माधवराव इन्चुरकर की स्मृति में आयोजित नगद इनामी फुटबॉल स्पर्धा में आज तीन मैचों के नतीजे टाईब्रेकर से निकले, जबकी आरोग्य क्लब ने रोमांचक जीत दर्ज की।
पहला मैच चैलेजंर्स यूनाईटेड व लक्की रेलिंग महू के मध्य खेला गया। दोनो टीमें निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर थे। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पडा जिसमें लक्की की टीम 4-3 से विजयी रही। दूसरा मैच आरोग्य क्लब व यंग आदिवासी के मध्य काफी रोचक अंदाज में हुआ। पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में मनोज खरे ने सुंदर मैदानी गोल दागकर आरोग्य की टीम को 1-0 से जीत दिला दी। तीसरा मैच ताज क्लब व एसएफ बॉयज के मध्य निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। टाईब्रेकर में एसएफ बॉयज 5-3 से विजयी रही। आज का सबसे रोचक मुकाबला स्पोर्टिंग यूनियन व यंग ब्रदर्स के मध्य खेला गया। दोनो टीमों के उच्च स्तर के प्रदर्शन के बावजूद निर्धारित समय तक कोई गोल नही हो सका। टाईब्रेकर में स्पोर्टिंग की टीम भाग्यशाली रही, और 5-4 से जीत दर्ज की। मैचों के दौरान म.प्र. पुलिस टीम के पूर्व कप्तान अमीन खान व बंटी खंडेलवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सोनू इन्चुरकर, सिकंदर बेग, आरिफ खान व डेनी हतुनिया मौजूद थे।
प्रकाश/2 दिसम्बर 2019